Ishrat Jahan Joins BJP, Triple Talaq पर डाली थी SC में Petition | वनइंडिया हिन्दी

2018-01-01 97

Triple Talaq petitioner Ishrat Jahan joins BJP. After the historic decision on triple talaq, Ishrat Jahan, one of the petitioners in the triple talaq case, has joined the Bharatiya Janata Party (BJP).Ishrat Jahan, one of the petitioners in the triple talaq case, has joined the BJP, the party's state unit general secretary Sayantan Basu said on Sunday. Sources said Ishrat was felicitated by the Howrah BJP unit on Friday and inducted into the party. Basu said a state-level programme to felicitate her was yet to be organised. Ishrat was one of the five petitioners in the triple talaq case. Her husband had divorced her over the phone from Dubai in 2014 by uttering 'talaq' thrice.

तीन तलाक पर मुस्लिम महिलाओं के लिए कानून लाने की तैयारी में है नरेंद्र मोदी सरकार... सरकार ने लोकसभा से तो बिल पास करा लिया है लेकिन राज्यसभा में इस बिल को लेकर अभी सरकार पेशोपेश में है.. सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक की लड़ाई लड़ने वाली इशरत जहां पश्चिम बंगाल बीजेपी में शामिल हो गईं... हावड़ा के वार्ड नंबर 17 के बीजेपी दफ्तर में महिला मोर्चा के नेताओं की अगुवाई में शामिल होने के बाद इशरत ने कहा कि इस पार्टी में शामिल होकर उन्हें अच्छा लग रहा है... उन्होंने तीन तलाक पर कानून बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया... शामिल होने के बाद बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष दुर्गावती सिंह ने इशरत जहां के हाथों में पार्टी का झंडा थमाया.. बताया जा रहा है कि लोकसभा में तीन तलाक के खिलाफ विधेयक के पास होने के बाद इशरत ने भगवा पार्टी में शामिल होने का फैसला किया... पश्चिम बंगाल महिला मोर्चा की अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी ने इशरत जहां को मिठाई खिलाकर पार्टी में शामिल होने का स्वागत किया... इससे पहले इशरत ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की...